सात थीम पर आधारित होगा योग दिवस कार्यक्रम

15 से 21 जून तक चलेगा योग महोत्सव

सात थीम पर आधारित होगा योग दिवस कार्यक्रम

बस्ती - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर ने इस बार विशेष खाका तैयार किया है। इस बार आईवाईए के चेयरपर्सन पियूष कांत मिश्र, सेक्रेटरी अमित के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सात प्रमुख आयोजन किये जाएंगे। इस बार योग दिवस की थीम वन अर्थ, वन हेल्थ पर आधारित है। 
आईवाईए के पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह ने योग दिवस पर होने वाले आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को ’योग संगम’ का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक जिले में सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) पर आधारित योग सत्र में आईवाईए के सदस्य अपने क्षेत्रों में योग संगम आयोजनों का समर्थन और संचालन करेंगे।
’योग पार्क’, योग समावेश, हरित योग, योग अनप्लग्ड, योग महाकुंभ संयोग के आयोजन होंगे। निकायों के सहयोग से सार्वजनिक पार्कों को अपग्रेड कर योग पार्क स्थापित किए जाएंगे। आईवाईए के सदस्य इन पार्कों में साप्ताहिक योग कक्षाओं का आयोजन कर योग की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। योग समावेश में दिव्यांगजनों, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों,  हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित होंगे। ’हरित योग’ के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। प्राकृतिक स्थलों पर योग सत्र, पौधरोपण और स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे। ’’योग अनप्लग्ड’ में युवाओं को योग से जोड़ने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियां, सोशल मीडिया चैलेंज, प्रतियोगिताएं, विश्वविद्यालयों में शैक्षिक अभियान आयोजित किए जाएंगे। जबकि ’योग महाकुंभ’ के तहत 15 से 21 जून तक उत्तर प्रदेश के 10 स्थानों पर सप्ताह भर चलने वाला योग महोत्सव आयोजित होगा। प्रत्येक दिन एक अलग थीम पर आधारित होगा, जिसमें विविध समुदायों को शामिल किया जाएगा। ’संयोग’ के तहत ज्ञान-साझाकरण पहल आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा और सोवा रिग्पा जैसे चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगी। यह आयोजन स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षिक संस्थानों, सार्वजनिक पार्कों में आईवाईए के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किए जाएंगे।योग प्रशिक्षक लोगों को योग के लाभों के बारे में जागरूक करेंगे और इसे दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। बताया कि यह पहल न केवल योग को बढ़ावा देगी, बल्कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य, समावेशिता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?