न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई
सिलीगुड़ी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद देश भर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इसी को देखते हुए उत्तर बंगाल के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर आरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
हालांकि पहलगाम की घटना के बाद स्थानीय स्तर पर कोई सीधा असर देखने को नहीं मिला,फिर भी रेलवे और पुलिस प्रशासन सतर्क है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त गश्त तथा प्लेटफार्म और ट्रैक का नियमित निरीक्षण शुरू किया गया है।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन के हर कोने पर निगरानी रखी गई है, जिसमें संदिग्धों से पूछताछ और सामान की जांच शामिल है। इसके लिए प्रशिक्षित डॉग की मदद ली जा रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं और उनका सहयोग करें।
टिप्पणियां