औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने की आत्महत्या

औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने की आत्महत्या

औरैया । जनपद के सहार थाना क्षेत्र के पूर्वा दानशाह गांव में मंगलवार को एक 46 वर्षीय महेश उर्फ भूरा पुत्र प्रेम बाबू ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने खेत में स्थित बरमदेव देवस्थान पर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि महेश उर्फ भूरा प्रजापति सोमवार शाम से घर से लापता था। उनकी पत्नी कृष्ण प्यारी ने उन्हें काफी तलाशा, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो वह थक-हारकर घर लौट आईं। महेश प्रजापति दम्पत्ति मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। परिवार में दो लड़के हैं, जो दिल्ली में निजी नौकरी करते हैं। जबकि एक लड़की की शादी हो चुकी है। एक बेटे की भी शादी हो चुकी है।

मंगलवार जब गांव के लोग खेतों में काम करने पहुंचे तो उन्होंने नीम के पेड़ के नीचे शव पड़ा देखा। गले में कपड़े का फंदा लगा था तथा उसी कपड़े का हिस्सा नीम के पेड़ से लटक रहा था जिससे लोगों ने कयास लगाया कि फांसी लगाने के बाद कपड़े के टूट जाने से पक्के देवस्थान पर गिरने से मुँह में चोट भी लगी जिससे खून भी निकला। खून उसी देवस्थान पर भी पड़ा मिला। यह खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना परिवार को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सहार थाने से प्रभारी देवेंद्र कुमार व उप निरीक्षक कुलदीप राजपूत मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई की और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतक के पत्नी की सूचना पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां