#हरदोई-बाइक समेत दो जेबकतरो को हरपालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,34300रूपये बरामद

गुरसहायगंज निवासी रविंद्र कुमार दुबे की जेब काटकर अज्ञात जेबकतरों ने 28000 रुपए पार कर दिए थे

#हरदोई-बाइक समेत दो जेबकतरो को हरपालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,34300रूपये बरामद

IMG-20250506-WA0058हरपालपुर,हरदोई।स्थानीय पुलिस ने दो जेबकतरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34300 बरामद किए हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि की 21 अप्रैल को अरवल थाना क्षेत्र के चंद्रमपुर गांव स्थित अपनी बहन के यहां ई-रिक्शा से जा रहे कन्नौज जिले के कस्बा गुरसहायगंज निवासी रविंद्र कुमार दुबे की जेब काटकर अज्ञात जेबकतरों ने 28000 रुपए पार कर दिए थे।  दूसरी घटना में अपने घर से बाइक से हरपालपुर कस्बे में स्थित अपनी बर्तन की दुकान पर जा रहे धर्मपुर मढैया गांव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक राजेंद्र सिंह से लिफ्ट लेने के बहाने दो जेबकतरों ने 42000 रूपये पार कर दिए थे। पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस की मदद से छापेमारी कर सवायजपुर कस्बा निवासी नीरज पुत्र महेश व फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ताकीपुर गांव निवासी सनी पुत्र सूरजपाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में दोनों घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 34300रूपये की नगदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई धीरेंद्र कुमार वर्मा, कांस्टेबल अभिषेक त्यागी, ओम प्रकाश मौर्य, अंकित यादव, सुनील कुमार व महिला कांस्टेबल संध्या कुमारी शामिल रही।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां