नि:शुल्क पॉंपकार्न मेकिंग एवं दोना मेंकिग मशीन पाने को 20 मई तक करें आवेदन

नि:शुल्क पॉंपकार्न मेकिंग एवं दोना मेंकिग मशीन पाने को 20 मई तक करें आवेदन

प्रयागराज। योगी सरकार ने कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार परम्परागत एवं स्वरोजगार को मजबूती देने के लिए दोना मेंकिग मशीन टूल और पॉपकार्न मेकिंग मशीन गरीब एवं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 20 मई तक आवेदन मांगा है। यह जानकारी मंगलवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज जवाहर लाल ने दी।

उन्होंने बताया कि दोना बनाने वाले परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को जीविकोपार्जन के लिए टूल किट्स नि:शुल्क लाभार्थियों को उपलब्ध करा रही है। शासन ने वित्तीय वर्ष 202526 में प्रयागराज को 10—10 लाभार्थी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

योगी सरकार पॉपकार्न मेंकिंग मशीन एवं दोना बनाने वाली मशीन से कार्य करने में रूचि रखने वाले परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को टूल किट्स वितरण के लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगा है।

लाभ पाने के लिए योग्यता
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे लोग जो परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखते है वह नि:शुल्क टूल किट करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष की होनी चाहिए। ऐसे आवेदनकर्ता को अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की फोटो, जाति प्रमाण—पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रासन कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता के साथ आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के कार्यालय विकास भवन परिसर में 20 मई तक किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां