भाजपा द्वाराअल्पसंख्यक प्रबुद्ध नागरिक संवाद  कार्यक्रम का आयोजन

भाजपा द्वाराअल्पसंख्यक प्रबुद्ध नागरिक संवाद  कार्यक्रम का आयोजन


फ़िरोज़ाबाद, रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वक़्फ़ सुधार जन जागरण अभियान के अंतर्गत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित गुलाब वाटिका में किया गया
 कार्यक्रम के दौरान  मुख्य अतिथि दुर्विजय सिंह शाक्य  क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र व विशिष्ठ अतिथि अरशद अल्वी , प्रदेश मंत्री भारतीय जनता अल्पसंख्यक मोर्चा मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य  ने उपस्थित अल्पसंख्यक समाज को वक़्फ़ संशोधन अधिनियम पर संक्षिप्त जानकारी देते  हुए कहा कि वक़्फ़ इस्लामी कानून के अंतर्गत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है, जिसे भारत में वक़्फ़ अधिनियम 1995 के तहत मान्यता प्राप्त है, और विनियमित किया जाता है। इस शब्द में इस्लामी कानून के तहत पवित्र, धार्मिक या धर्मार्थ कर्म के से किये गये सभी दान शामिल हैं। वक़्फ़ बोर्ड और उनके द्वारा नियंत्रित संपत्तियां भारत में इस्लामी जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। क्योंकि वह अनगिनत मस्जिदों, धार्मिक और परोपकारी संस्थाओं के संरक्षक के रूप में कार्य करते हैं। वक़्फ़ की व्यवस्थापन प्रणाली बहुत दुर्बल रही है, जिसमें लगभग कोई जवाब देही नहीं रही। इसी कारण वक़्फ़ अधिनियम 2025 बनाया गया है, ताकि वक़्फ़ के शासन को सुव्यवस्था किया जा सके। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अरशद अल्वी ने कहा कि तीन तलाक जैसे गंभीर मुद्दे इस्लाम से कतई ताल्लुक नहीं रखते हैं। कुछ राजनीतिक पार्टियों वोट बैंक की राजनीति के लिए इन सभी मुद्दों को इस्लाम से जोड़कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकती हैं। वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 की आवश्यकता क्यों थी, इस विषय पर प्रकाश डालते हुए अल्वी  ने कहा कि 2013 अधिनियम के तहत वक़्फ़ बोर्ड न्यूनतम जांच और संतुलन के साथ एक तरफा रूप से संपत्तियों को वक़्फ़ घोषित कर सकते थे। खास तौर पर विवादास्पद *उपयोगकर्ता द्वारा वक़्फ़* प्रावधान के माध्यम से जिसके तहत केवल लंबे समय तक धार्मिक उपयोग के आधार पर संपत्तियों पर दावा करने की अनुमति दी गई थी। इससे मनवाने ढंग से संपत्ति के दावे अतिक्रमण और सरकारी संपत्तियों को वक़्फ़ घोषित करने सहित कई मुद्दे सामने आये। वर्तमान अधिनियम वक़्फ़ प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने मनमाने ढंग से संपत्ति अधिग्रहण को रोकने तथा धार्मिक स्वतंत्रता और सामान्य से संबंधित संवैधानिक चिंताओं को दूर करने के लिए बनाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने उपस्थित अल्पसंख्यक समाज से आये हुए समाजसेवी, प्रबुद्ध जनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए समक्ष उपस्थित अल्पसंख्यक समाज के लोगों से आवाहन किया कि जो पार्टियां सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने के लिए हिंदू मुस्लिम करती रहती हैं, उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है। 
अल्पसंख्यक प्रबुद्ध नागरिक संवाद में अल्पसंख्यक समाज से शहजाद खान, अंसार अहमद, अखलाक कुरेशी, आसमा बेगम, मोइनुद्दीन कुरेशी, चांद मियां, मोहम्मद असनद, कबीर कुरैशी, अशफाक हुसैन, राशिद सिद्दीकी, शमसुद्दीन, अल्ताफ अहमद, शानू मोहम्मद, वाजिद अली, अजहर, अरशद खान, तनवीर, शाहिद खान, जुनैद, जाकिर, फैजान अली, वसंत जैन, जयंत जैन, मोहम्मद जाकिर इस्लाम अली, अब्दुल अज़ीज़, इरफान खान, पिंकी खान, इरशाद, जाहिदा बेगम, उसनिका, खुशबू, सलामत, अरशद, शब्बीर, अकबर, नौसे खान, अनिल खान, बुद्धा खान, बने खान, शानू खान, गुड्डू रंगरेज, जफरुद्दीन, मुश्ताक, शकील, रिहाना, राशिद रंगरेज, इरशाद मोहम्मद, फिदा हुसैन, रिहान, जायद, काके सरदार, प्रीतपाल सरदार, डॉ अमित गुप्ता, गद्दू जैन, सैंकी जैन, शुभम जैन, संदीप जैन, राजेश चौहान,  मनप्रीत सिंह कीर, शिव शंकर शर्मा, योगेंद्र सिंह चौहान, वीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

योगी सरकार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना में उद्यमियों से मांगा आनलाइन आवेदन योगी सरकार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना में उद्यमियों से मांगा आनलाइन आवेदन
प्रयागराज। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार ने इच्छुक...
अनियंत्रित बोलेरो ने बारातियों को रौंदा, 2 की मौत 15 घायल
बिहार के कटिहार सड़क हादसा में 8 बारातियों की मौत
Lucknow: प्रमुख सचिव ने अनुभाग अधिकारी को रिश्वत मांगने पर किया निलम्बित
आज एमपी में कैबिनेट की बैठक 
आज कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम होंगे घोषित
कोलकाता में चलती टैक्सी से 2.66 करोड़ रुपये की लूट