यूपी में 14 IPS के ट्रांसफर; योगी सरकार ने बदले 8 जिलों के पुलिस कप्तान
By Tarunmitra
On
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाई और प्रदेश के 14 आईपीएस के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. इनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव के साथ ही वाराणसी में आईजी रहे मोहित गुप्ता को सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पद की जिम्मेदारी मिली है.
संदीप मीना और डॉ. गौरव ग्रोवर.
सहारनपुर के पुलिस उप महानिदेशक अजय कुमार साहनी को पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली तथा पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुंभ मेला प्रयागराज वैभव कृष्ण को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी बनाया गया है. इसी के साथ मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अभिषेक सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर बनाया गया है. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा डॉक्टर गौरव ग्रोवर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या बनाया गया है.
यूपी में 14 IPS के ट्रांसफर;
वहीं, इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का तथा सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ अनूप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर की जिम्मेदारी मिली है. कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा तथा गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक कौशांबी बनाया गया है.
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल अग्रवाल को पुलिस उपयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद तथा सत्यजीत गुप्ता पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर भेजा गया है.
इसी तरह संदीप कुमार मीना जो कि वर्तमान समय में पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर में तैनात थे, को पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर का प्रभार मिला है. वहीं पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर बनाया गया है.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 May 2025 11:21:50
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी का रुख नजर आ रहा है। दूसरी...
टिप्पणियां