Tata से लेकर Kia की मई 2025 में लॉन्च होंगी कई नई कारें

Tata से लेकर Kia की मई 2025 में लॉन्च होंगी कई नई कारें

नई दिल्ली। भारत में जनवरी 2025 से लेकर मई 2025 तक में बहुत सारी नई कारें लॉन्च हुई है और अब मई 2025 में बहुत सारे नई कार भारच में लॉन्च होने वाली है. इस महीने लॉन्च होने वाली नई गाड़ियों में Kia और Volkswagen समेत कई बड़ी कंपनियों की गाड़ियां होंगी. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में मई 2025 की कुछ अपकमिंग गाड़ियों के बारे में बताते हैं.
 
Kia Clavis: 
साउथ कोरिया की कार कंपनी किआ इस महीने भारतीय मार्केट में एक नई कार लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Kia Clavis होगा. यह कार किआ की एक पुरानी गाड़ी 'Kia Carens' का नया वर्ज़न होगा. किआ की इस नई SUV को भारत में 8 मई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में अपनी इस गाड़ी का टीज़र लॉन्च किया था. इस गाड़ी में ADAS लेवल 2 (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, पैनोरामिक सनरूफ और फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने वाला है.
 
Tata Altroz ​​Facelift: 
इस लिस्ट में दूसरी गाड़ी भारतीय कार कंपनी टाटा की है. टाटा 22 मई को भारत में एक नई Tata Altroz ​​Facelift लॉन्च कर सकता है. यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक का पहला फेसलिफ्ट या अपडेटेड मॉडल होगा. कार विशेषज्ञों के अनुसार टाटा की इस नई Altroz फेसलिफ्ट के बाहरी हिस्से पर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उदाहरण के तौर पर इसमें नए डिजाइन वाला बंपर, नए अलॉय व्हील्स के साथ-साथ एम्बिएंट लाइटिंग दी जा सकती है. इसके अलावा कार के अंदर की तरफ नया नया स्टीयरिंग व्हील और नई इंटीरियर कलर थीम्स दिए जा सकते हैं.
 
MG Windsor EV: 
इस लिस्ट में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम भी शामिल है. ब्रिटेन की कार कंपनी एमजी मोटर जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार विंडसर को बड़ी बैटरी कैपेसिटी के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. इस वक्त इंडियन मार्केट में यह कार 38 kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने हाल ही में इस कार को 50.6 kWh बैटरी के साथ इंडोनेशियाई मार्केट में लॉन्च किया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी भारत में भी इस कार का बड़ी बैटरी वाला वर्ज़न लॉन्च कर सकती है, जो करीब 460 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इसकी कीमत 14 से 16 लाख रुपये के बीच में हो सकती है.
 
Volkswagen Golf GTi: 
भारत की लीडिंग कार कंपनियों में से एक फॉक्सवैगन भी जल्द ही भारत में एक शानदार कार लॉन्च कर सकती है. इस कारण को पूरी तरह से विदेश में बनाया जाएगा और यहां इंपोर्ट किया जाएगा. इसकी कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है. Golf GTi का भारतीय वेरिएंट 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 60 BHP की पावर और 370 NM का टॉर्क प्रॉड्यूज़ करता है. इस इंजन को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है.
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

योगी सरकार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना में उद्यमियों से मांगा आनलाइन आवेदन योगी सरकार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना में उद्यमियों से मांगा आनलाइन आवेदन
प्रयागराज। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार ने इच्छुक...
अनियंत्रित बोलेरो ने बारातियों को रौंदा, 2 की मौत 15 घायल
बिहार के कटिहार सड़क हादसा में 8 बारातियों की मौत
Lucknow: प्रमुख सचिव ने अनुभाग अधिकारी को रिश्वत मांगने पर किया निलम्बित
आज एमपी में कैबिनेट की बैठक 
आज कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम होंगे घोषित
कोलकाता में चलती टैक्सी से 2.66 करोड़ रुपये की लूट