घूस लेने का आरोपी DGM के साथ निजी कंपनी का ADG भी गिरफ्तार
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने असम के दुलियाजान में तैनात ऑयल इंडिया लि. के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) और एक निजी कंपनी के कार्यकारी को सात लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ऑयल इंडिया के डीजीएम प्रयास चक्रवर्ती ने नोएडा स्थित कंपनी यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लि. के उप महाप्रबंधक ज्योति कुमार सिंह से ठेके देने के बदले सात लाख रुपये की मांग की थी। चक्रवर्ती व सिंह दोनों को गिरफ्तार करने के बाद गाजियाबाद की सीबीआई की विशेष अदालत में. सोमवार को पेश किया गया।
ठेके के बदले 70 ग्राम सोने के आभूषणों की मांग की
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, चक्रवर्ती ने सिंह से ठेके के बदले अपने और एक अन्य लोकसेवक के लिए 70 ग्राम सोने के आभूषणों की मांग की थी। सिंह ने कहा था, आभूषण के बजाय वह घूस नकदी में देगा। सीबीआई ने यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के एमडी कुणाल गुप्ता को भी आरोपी बनाया है, जिन्होंने घूस की राशि का प्रबंध किया था।
घूस की रकम मिलते ही खरीदे आभूषण
घूस की रकम मिलने पर चक्रवर्ती ने उसी दिन नोएडा की एक दुकान से सोने के आभूषण खरीदे और बाकी बची राशि घर ले गए।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 May 2025 10:45:32
प्रयागराज। योगी सरकार ने कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार परम्परागत एवं स्वरोजगार...
टिप्पणियां