पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जल्द मिलेगा EV चार्जिंग स्टेशन

खुलेंगे होटल और फूड कोर्ट, अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी

पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जल्द मिलेगा EV चार्जिंग स्टेशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है. जल्द ही इन दोनों एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन, बजट होटल, फूड कोर्ट, थीम पार्क और लॉजिस्टिक्स पार्क जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
 
ई-वे हब्स विकसित करने की योजना
सरकार के बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने 12 ई-वे हब्स विकसित करने की डिटेल प्लान तैयार की है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'आधुनिक उत्तर प्रदेश' के विज़न का हिस्सा है, जिसमें राज्य के बुनियादी ढांचे को आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाना है.
 
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल 4 ई-वे हब बनाए जाएंगे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल 4 ई-वे हब बनाए जाएंगे, जिनका कुल क्षेत्रफल 40 हेक्टेयर होगा. बांदा, हमीरपुर और जालौन में ये हब स्थापित होंगे. बांदा और हमीरपुर में एक-एक 10 हेक्टेयर का हब बनेगा, जबकि जालौन में दोनों तरफ 10-10 हेक्टेयर के दो हब होंगे.
 
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 8 ई-वे हब होंगे
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 8 ई-वे हब बनाए जाएंगे, जिनका कुल क्षेत्रफल 81.89 हेक्टेयर होगा. बाराबंकी, अमेठी, मऊ और गाजीपुर में एक-एक हब और सुल्तानपुर और आजमगढ़ में दोनों तरफ चार हब विकसित किए जाएंगे.
 
ये सुविधाएं मिलेंगी
प्रत्येक ई-वे हब में पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, EV चार्जिंग पॉइंट, शौचालय, पीने का पानी, फूड कोर्ट, खुदरा दुकानें, बजट होटल, थीम पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, बच्चों के खेल क्षेत्र, हेल्थकेयर सेंटर और शैक्षणिक संस्थानों जैसी सुविधाएं होंगी.आधुनिक सीसीटीवी लगाए जाएंगेसभी ई-वे हब में आधुनिक सीसीटीवी निगरानी सिस्टम भी लगाए जाएंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे. यह परियोजना EPC मॉडल के तहत पूरी की जाएगी, जिससे निर्माण कार्य में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित हो सके.  
 
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई: 340.824 किलोमीटर
शुरुआत: लखनऊ (चांद सराय, गोमतीनगर)अंत: गाजीपुर (हैदरिया गांव, NH-31 से जुड़ाव)लेन: 6 लेनइन जिलों से होकर गुजरता है लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपु,र अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

2,730 रुपये तक महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में मामूली गिरावट 2,730 रुपये तक महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में मामूली गिरावट
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी का रुख नजर आ रहा है। दूसरी...
वाराणसी: गंगा में नहाते समय डूबे दो छात्रों की मौत,परिजनों में कोहराम
धवल जायसवाल का तबादला, अनूप कुमार सिंह बने फतेहपुर जिले के नये पुलिस अधीक्षक
वेटिकन में हलचल तेज,कल से नए पोप के चयन की प्रक्रिया शुरू 
मुख्यमंत्री योगी ने आंधी-बोरिश से प्रभावितों को राहत के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
नि:शुल्क पॉंपकार्न मेकिंग एवं दोना मेंकिग मशीन पाने को 20 मई तक करें आवेदन
10 मई को सीतामढ़ी में आयोजित होगा सीता महोत्सव-2025