रोहड़ू में 20 वर्षीय युवक से चिट्टा बरामद, गिरफ्तार
शिमला। शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही ‘मिशन क्लीन-भरोसा’ मुहिम के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने रोहड़ू में 20 वर्षीय युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू पुलिस की एक टीम सोमवार की शाम गश्त पर थी और जब वह रोहड़ू बस अड्डे के पास पहुंची तो एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 4.43 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अभिषेक माल्टा निवासी गांव खारला, तहसील रोहड़ू के रूप में हुई है।
रोहड़ू पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रोहड़ू थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह युवक नशे की इस खेप को कहां से लेकर आया और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
बता दें कि ‘मिशन क्लीन-भरोसा’ अभियान के तहत शिमला पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाना और नशे के अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करना है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशा तस्करी जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज से इस बुराई को मिलकर समाप्त किया जा सके।
टिप्पणियां