विश्व अस्थमा दिवस पर निकली जनजागरूकता रैली, गंगा घाट पर बताया बचाव का उपाय
वाराणसी। विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को वाराणसी के अस्सी क्षेत्र में एक निजी अस्पताल की ओर से जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. एस.के. पाठक एवं सुनीता पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। रैली अस्सी चौराहे से गंगाघाट तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस जागरूकता मार्च के दौरान ब्रेथ ईज़ी टीम ने लोगों को अस्थमा (दमा) के लक्षणों, कारणों और बचाव के उपायों से अवगत कराया। बचाव के लिए सूचनात्मक पुस्तिकाएं वितरित की गईं। पुस्तिकाओं में बताया गया कि बार-बार खांसी, छींक, सांस फूलना आदि अस्थमा के प्रमुख लक्षण हैं और समय रहते इसकी पहचान व इलाज जरूरी है। डॉ. एस.के. पाठक ने बताया कि "एलर्जी, वायु प्रदूषण, धूल, धुआं और वायरस संक्रमण जैसे कारक श्वसन तंत्र को प्रभावित करते हैं, जिससे अस्थमा की समस्या उत्पन्न हो सकती है।" उन्होंने यह भी कहा कि करीब 80 प्रतिशत एलर्जी के रोगी आगे चलकर अस्थमा से ग्रसित हो जाते हैं। उन्होंने फास्ट फूड, अति ठंडे पेय पदार्थों से बचाव की सलाह दी और बताया कि नवजात बच्चों को दी गई लंबी अवधि की स्तनपान प्रणाली उन्हें अस्थमा से बचाने में सहायक हो सकती है।
रैली के समापन के बाद अस्सी घाट पर डॉ. एस.के. पाठक के नेतृत्व में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित नागरिकों को फेफड़ों की जांच, रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की नि:शुल्क जांच व परामर्श प्रदान किया गया।
टिप्पणियां