सड़क हादसे में घायल को डिप्टी स्पीकर ने पहुंचाया अस्पताल

 सड़क हादसे में घायल को डिप्टी स्पीकर ने पहुंचाया अस्पताल

जींद। जींद में ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस दौरान पास से गुजर रहे डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी गाड़ी रोकी और घायलों की मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डिप्टी स्पीकर खुद घायलों के साथ अस्पताल गए और वहां उनका उपचार किया। इस दौरान डॉ. कृष्ण मिड्ढा खुद घायल की नब्ज चेक करते भी नजर आए। घायलों के उपचार के बाद डिप्टी स्पीकर अपने घर की तरफ रवाना हो गए। बुधवार की शाम नरवाना में हरियल चौक के पास ट्रक और पिक-अप गाड़ी की भिड़ंत हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा चंडीगढ़ से वाया नरवाना होकर जींद की तरफ आ रहे थे। जैसे ही उन्होंने हादसे को देखा तो तुरंत गाड़ी रोक ली और स्पॉट पर पहुंच गए। डिप्टी स्पीकर की सिक्योरिटी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को पिक अप गाड़ी से बाहर निकाला और पायलट गाड़ी में बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। साथ ही पीछे-पीछे डिप्टी स्पीकर भी नरवाना के सिविल अस्पताल पहुंच गए। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा खुद घायल की नब्ज चेक चेक करते नजर आ रहे थे। हालांकि अस्पताल का स्टाफ मौजूद था लेकिन डिप्टी स्पीकर ने खुद स्ट्रेचर के पास खड़े होकर जब तक मरीज को पट्टी करने समेत प्राथमिक उपचार नहीं दिया गया, तब तक वह देखते रहे। जब उन्हें कन्फर्म हो गया कि मरीज अब पहले से बेहतर है तो वह अपने घर के लिए रवाना हो गए। घायल को पेट, बाजू, कोहनी, टांग पर चोटें आई थी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन्होंने अपना डॉक्टरी धर्म निभाते हुए घायलों का उपचार किया है। बता दें कि डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पिता पूर्व विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा भी डॉक्टर थे और डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पास भी बीएमएस की डिग्री है। जींद में उनका अपना अस्पताल है। यहां पहले उनके पिता मरीजों का उपचार करते थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया उद्घाटन, सभासद ने किया स्वागत  चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया उद्घाटन, सभासद ने किया स्वागत 
    बदायूं। गुरुवार को चेयरपर्सन फात्मा रजा ने घंटाघर से छह सड़का तक हॉटमिक्स सड़क एवं मोहल्ला चाहमीर व नागरान
एमजीयूजी के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने आपातकालीन सेवाओं के लिए किया मॉकड्रिल
नैनीताल में राज्यपाल की पहल पर 11 जून को होगी ‘एक शाम सैनिकों के नाम’
अधिवक्ता हितों के लिए मजबूत संघर्ष की प्रत्याशियों ने भरी हुंकार
मण्डलायुक्त और डीएम ने किया ग्राम पंचायत में पेयजल योजना का आकस्मिक निरीक्षण
आतंकवादियों के सम्पूर्ण खात्मे के लिए सेना व सरकार के हर निर्णय के साथ एकजुट है विपक्ष- प्रमोद तिवारी
नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स ने सिखाए आपदाओं से निपटने के गुर