कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारा गया गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन
-सुरक्षाबलों के बड़े ऑपरेशन में अब तक 19 शव बरामद
रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले और तेलंगाना के सीमान्त क्षेत्र कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर सुरक्षाबलों के बड़े ऑपरेशन में अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इसमें दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन शामिल है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरामद शवों में 8 पुरुष और 11 महिला नक्सली शामिल हैं। अधिकारिक जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने जिन 19 नक्सलियों का शव बरामद किया है, उनमें से अब तक दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन, डिवीजनल कमेटी मेंबर और कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी वागा पोडियामी रमेश के रूप में पहचान हुई है। बाकी शवों की शिनाख्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगानाके सीमान्त क्षेत्र कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों की सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी की गई है और मुठभेड़ जारी है। दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं । इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
टिप्पणियां