पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से दस लाख ठगे, दो पर केस दर्ज

पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से दस लाख ठगे, दो पर केस दर्ज

फतेहाबाद। पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर भट्टू क्षेत्र के एक युवक से दस लाख ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़त युवक की शिकायत पर भट्टूकलां पुलिस ने गुरूवार को दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बनमंदौरी निवासी राकेश ने कहा है कि उसने 2021 में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान उसके पास गांव का सुरजीत नामक युवक आया और कहा कि उसे संजय सिहाग निवासी रामसरा ने भेजा है। अगर उसके किसी जानकार को पुलिस विभाग में लगना है तो वह नौकरी लगवा देगा। उसने सुरजीत को बताया कि उसने पुलिस विभाग में आवेदन किया हुआ है। इस पर सुरजीत ने उसे संजय सिहाग से मिलवाने की बात कही लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद जुलाई 2023 में सुरजीत ने उसे फोन किया और कहा कि संजय उससे मिलना चाहता है। अगले दिन सुरजीत व संजय उसके पास गांव में दुकान आए और उसे बातों में फंसाकर कहा कि उन्होंने बहुत लोगों के काम करवाए हैं, उसे भी नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद उक्त दोनों उससे उसके कागजात ले गए। बाद में संजय ने उसे हिसार बुलाया और नौकरी के नाम पर 4 लाख 70 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद 26 जुलाई 2024 को सुरजीत उसके पास आया और कहा कि 1 लाख रुपये और देने पड़ेंगे जोकि उसने दे दिए। अगले दिन सुरजीत ने फोन कर कहा कि उसका काम हो गया है, वह संजय को 4 लाख 30 हजार रुपये दे दे। इसके बाद उसने यह रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उसका पुलिस में नंबर नहीं आया तो उसने सुरजीत से सम्पर्क किया। सुरजीत ने उसके सामने संजय से बात की तो उसने पैसे वापस करने की बात कही। इसके बाद संजय लगातार उन्हें पैसे लौटाने का आश्वासन देता रहा लेकिन न तो उसने 10 लाख रुपये लौटाए और न ही उसके कागजात वापस किए हैं। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने सुरजीत व संजय दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एमजीयूजी के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने आपातकालीन सेवाओं के लिए किया मॉकड्रिल एमजीयूजी के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने आपातकालीन सेवाओं के लिए किया मॉकड्रिल
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के विद्यार्थियों के समूह स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन ने...
नैनीताल में राज्यपाल की पहल पर 11 जून को होगी ‘एक शाम सैनिकों के नाम’
अधिवक्ता हितों के लिए मजबूत संघर्ष की प्रत्याशियों ने भरी हुंकार
मण्डलायुक्त और डीएम ने किया ग्राम पंचायत में पेयजल योजना का आकस्मिक निरीक्षण
आतंकवादियों के सम्पूर्ण खात्मे के लिए सेना व सरकार के हर निर्णय के साथ एकजुट है विपक्ष- प्रमोद तिवारी
नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स ने सिखाए आपदाओं से निपटने के गुर
युवक ने तीस्ता नदी में कूदकर की आत्महत्या