पाकिस्तान भारत से युद्ध नहीं चाहता , लेकिन पूरी तरह तैयार है: पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उनका देश किसी भी हाल में पूर्ण युद्ध से बचना चाहता है, लेकिन यदि युद्ध थोपा गया तो पाकिस्तान की सेना पूरी तरह तैयार है।
अमेरिकी न्यूज नेटवर्क सीएनएन को बुधवार को दिए एक विशेष साक्षात्कार में आसिफ ने कहा, "भारत की हालिया एयर स्ट्राइक हमारे लिए संघर्ष को और गहरा करने का खुला निमंत्रण है। यह अंतरराष्ट्रीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।"
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर भारत युद्ध थोपता है, तो हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारी सेना सतर्क है और किसी भी आक्रामक कदम का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। हमें ऑफ-गार्ड नहीं लिया जा सकता।”
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत की ओर से हमलों की तीव्रता बढ़ाए जाने के कारण संघर्ष का दायरा भी बढ़ रहा है, जो पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी अपील की।
इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी भारत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि "भारत को अपने कायराना हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।"
उल्लेखनीय है कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक किया था। भारत का कहना है कि यह कार्रवाई पहलगाम जैसे हमलों को दोहराने से रोकने के लिए आवश्यक थी।
टिप्पणियां