पूर्व मंत्री गिर्राज दंडाेतिया सड़क हादसे में गंभीर घायल

दंडोतिया शादी समारोह से लौट रहे थे, डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर किया

पूर्व मंत्री गिर्राज दंडाेतिया सड़क हादसे में गंभीर घायल

मुरैना । मुरैना में बुधवार रात एक तेज रफ्तार यात्री बस ने पूर्व राज्य मंत्री और दिमनी से विधायक रहे गिर्राज दंडोतिया की कार को टक्कर मार दी। हादसे में उनके पैर की हड्‌डी दो-तीन जगह से टूट गई। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारीलाल धाकड़ के शादी समारोह से लौटकर मुरैना की ओर वापस जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-552 पर कैलारस थाना क्षेत्र के तोरका गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने उनकी स्काॅर्पियाें काे टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया के साथ उनका ड्राइवर विजयशंकर, गौरव दुबे और पवन सेंगर सवार थे। इनमें दंडोतिया को गंभीर चोटें आईं है। इस हादसे में सुरक्षागार्ड भी घायल हो गया। उनके पीएसओ के भी पैर में चोट आई है। मौके पर पुहंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मुरैना जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर हाेने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कैलारस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया को तत्काल मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस फरार बस चालक और कंडक्टर की तलाश कर रही है।

बता दें कि पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं। वे वर्ष 2018 में कांग्रेस से दिमनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्हें कृषि राज्यमंत्री का दर्जा मिला था।हालांकि, उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दुकान से उड़ाई नकदी और चांदी का सामान दुकान से उड़ाई नकदी और चांदी का सामान
शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू बाजार में एक दुकान में चोरी व की घटना सामने आई है। वारदात में करीब...
दिल्ली की मुख्यमंत्री बोलीं- हर वादा समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे
मनहेरू- भिवानी रेल दोहरीकरण का स्पीड ट्रायल सफल
 ब्लाइंड मर्डर : प्लास्टिक कट्टे में महिला का शव बांध कर कलेक्ट्रेट के पास डाला
एयर स्ट्राइक के बाद गाइडलाइन जारी : अस्पताल से लेकर संचार व्यवस्था तक की तैयारी के निर्देश
'ऑपरेशन सिंदूर' पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में ​एक गिरफ्तार
सडक़ हादसे में सिविल इंजीनियर की मौत, जेसीबी ने ली युवक की जान