ऑनलाइन टास्क पूरा करने का झांसे देकर शिमला में युवक से 11 लाख की ठगी

एफआईआर

ऑनलाइन टास्क पूरा करने का झांसे देकर शिमला में युवक से 11 लाख की ठगी

शिमला । ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर शातिर ठगों ने एक युवक से करीब 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पहले ऑनलाइन रेटिंग के छोटे-छोटे टास्क देकर विश्वास जीता औऱ फिर धीरे-धीरे कथित 'इकोनॉमी टास्क' के नाम पर बड़ी रकम हड़प ली। ये मामला शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल में सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद रोहड़ू पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रोहड़ू के जाड़ा गांव निवासी ब्रजमोहन शर्मा पुत्र चेतराम शर्मा ने पुलिस थाना रोहड़ू में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे एक व्हाट्सएप नंबर से एक मैसेज प्राप्त हुआ। इस मैसेज में प्रतिदिन 3000 से 4000 रुपये कमाई का दावा किया गया था। जब ब्रजमोहन शर्मा ने इस ऑफर में रुचि दिखाई, तो उसे टेलीग्राम ग्रुप में ‘Task Group’ में जुड़ने को कहा गया।

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के बाद उससे प्रतिदिन इंटरनेट पर कुछ रेटिंग देने जैसे 25 टास्क कराए जाने लगे, जिनके बदले में उसे 50 से 200 रुपये प्रति टास्क दिए जाते थे। इस छोटी-छोटी कमाई के जरिए उसकी विश्वसनीयता हासिल करने के बाद ठगों ने अगला जाल बिछाया।

कुछ दिनों बाद ब्रजमोहन शर्मा को ग्रुप में यह कहकर धमकाया गया कि यदि वह 'इकोनॉमी टास्क' नहीं करेगा तो उसकी कमीशन राशि में कटौती कर दी जाएगी। इसके बाद ठगों के कहने पर ब्रजमोहन ने पहला इकोनॉमी टास्क पूरा किया। इसके लिए उसने 2000 रुपये ऑनलाइन जमा किए। इस कार्य के बाद उसे 2800 रुपये लौटाए गए। इससे उसका विश्वास और भी बढ़ गया।

इसके बाद 22 अप्रैल को उसे एक और इकोनॉमी टास्क दिया गया जिसमें कई चरण शामिल थे। हर चरण के लिए उसे ऑनलाइन भुगतान करना पड़ा। इस प्रकार उसने अलग-अलग बार में कुल लगभग 11 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इस बार न तो कोई रिटर्न मिला और न ही टेलीग्राम ग्रुप पर किसी से संपर्क हो पाया।

जब पीड़ित ने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की तो न व्हाट्सएप नंबर चालू मिला और न ही टेलीग्राम ग्रुप तक पहुंच बन पाई। ठगा महसूस करने पर ब्रजमोहन शर्मा ने पुलिस थाना रोहड़ू में शिकायत दर्ज करवाई।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने गुरूवार को बताया कि इस शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत अज्ञात अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के ऑनलाइन ऑफर्स के झांसे में न आएं। किसी भी अज्ञात लिंक या ग्रुप से जुड़ने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें। साथ ही कोई भी लेनदेन करने से पहले सोच-विचार करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों की तस्करी करते बिहार का युवक गिरफ्तार बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों की तस्करी करते बिहार का युवक गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार तड़के मालदा जिले के बैष्णबनगर थाना क्षेत्र में बड़ी...
बंगाल एसटीएफ ने तीन करोड़ की फेन्सिडिल जब्त की, दो तस्कर गिरफ्तार
जवाबी कार्रवाई के बाद उत्तर बंगाल में सीमा पर चौकसी, बीएसएफ की कड़ी निगरानी
पारिवारिक विवाद सुलझाने गए तृणमूल बूथ अध्यक्ष को लगी गोली
सामूहिक विवाह समाज में समरसता, सामाजिक चेतना और बदलती सोच का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पैंसिल पैकिंग के नाम पर भूना के युवक से हजारों ठगे, केस दर्ज
पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से दस लाख ठगे, दो पर केस दर्ज