अमृत सरोवर 2.0 अभियान की हो चुकी है शुरुआत

प्रयागराज में 97 तालाबों का किया जाएगा पुनरुद्धार

अमृत सरोवर 2.0 अभियान की हो चुकी है शुरुआत

प्रयागराज। केन्द्र की मोदी सरकार ने जल संरक्षण को और मजबूत करने के लिए अमृत सरोवर 2.0 अभियान को शुरू कर दिया है। इस वित्तीय वर्ष में प्रयागराज जनपद में 97 तालाबों का चयन किया गया है। चयनित किए गए तालाबों का पुनरुद्धार कार्य अतिशीघ्र शुरू कर दिया जायेगा। यह जानकारी गुरुवार को उपायुक्त श्रम रोजगार प्रयागराज गुलाब चन्द्र ने दी।

उन्होंने बताया कि सरकार जल संरक्षण के उद्देश्य से जल संरक्षण को और मजबूत करना है। अमृत सरोवर 2.0 अभियान, जिसे मिशन अमृत सरोवर भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 24 अप्रैल 2022 को हुई थी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और पुनरुद्धार करना है।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज जनपद में अमृत सरोवर अभियान के शुभारम्भ के बाद से अब तक प्रयागराज में 583 तालाबों का पुनरुद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि 640 का चयन हुआ था।

अमृत सरोवर 2.0 अभियान के तहत प्रयागराज जनपद में कुल 97 तालाबों का चयन हो चुका है। जिसका कार्य अतिशीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। जनपद के कोराव विकासखंड में सबसे अधिक तालाबों का चयन हुआ है। जिनकी संख्या 17 है। इसी तरह जसरा में 13 तालाब, करछना 8, कौंधियारा 8, शंकरगढ़ में 6,हंडिया में 6, धनूपुर विकासखंड में 5 का चयन हुआ है। भगवतपुर एवं मऊआइमा में 4—4 का चयन हुआ है। श्रृंगवेरपुर, मेजा, माण्डा में 3—3 तालाबों का चयन किया गया है। इसी क्रम में बहादुरपुर,बहरिया, होलागढ़,कौड़िहार, सैदाबाद ,उरूवा में 2—2 तालाबों का चयन हुआ है।

विकास खण्ड सोरांव, सहसों,फूलपुर,प्रतापपुर, चाका में एक—एक तालाब का चयन किया गया है। चयनित किए गए तालाबों का पुनरुद्धार कार्य एक सप्ताह के अन्दर शुरू कर दिया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बंगाल एसटीएफ ने तीन करोड़ की फेन्सिडिल जब्त की, दो तस्कर गिरफ्तार बंगाल एसटीएफ ने तीन करोड़ की फेन्सिडिल जब्त की, दो तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़...
जवाबी कार्रवाई के बाद उत्तर बंगाल में सीमा पर चौकसी, बीएसएफ की कड़ी निगरानी
पारिवारिक विवाद सुलझाने गए तृणमूल बूथ अध्यक्ष को लगी गोली
सामूहिक विवाह समाज में समरसता, सामाजिक चेतना और बदलती सोच का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पैंसिल पैकिंग के नाम पर भूना के युवक से हजारों ठगे, केस दर्ज
पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से दस लाख ठगे, दो पर केस दर्ज
सड़क हादसे में घायल को डिप्टी स्पीकर ने पहुंचाया अस्पताल