अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी के दौरान झेली मुश्किलों का किया खुलासा
बॉलीवुड। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पिछले साल सितंबर में अपनी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने 'दुआ' रखा है। 39 वर्ष की उम्र में मां बनने वाली दीपिका ने इस अनुभव को बेहद खास लेकिन चुनौतीपूर्ण बताया है। गर्भावस्था के दौरान दीपिका ने कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया और शुरुआती महीनों में उन्होंने फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग भी की थी।
हाल ही में दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले दो महीने उनके लिए काफी मुश्किल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दौर शारीरिक और भावनात्मक रूप से काफी थकाने वाला था, लेकिन बेटी 'दुआ' के आने से सब कुछ खूबसूरत भी हो गया है। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह सफर आसान नहीं रहा। खासकर आठवें और नौवें महीने में कई तरह की जटिलताओं से गुजरना पड़ा। इस दौरान मानसिक और शारीरिक रूप से मुझे काफी कुछ झेलना पड़ा।"
दीपिका ने मां बनने की भावना के बारे में बात करते हुए बताया, "मुझे इस एहसास की शुरुआत तब हुई थी जब मेरी छोटी बहन का जन्म हुआ था। तभी से मेरे अंदर मातृत्व की भावना पनपने लगी थी। उसकी देखभाल करना, उसे सुरक्षित रखना मेरे लिए स्वाभाविक था। मुझ पर कभी मां बनने का कोई सामाजिक दबाव नहीं था, मैं बस उस सही समय का इंतजार कर रही थी।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं पहले जितना काम कर पाऊंगी या नहीं। अभी दुआ मेरी पहली प्राथमिकता है, लेकिन मैं खुद से कहती रहती हूं कि मां बनने के बाद जिंदगी नहीं रुक जाती। इसलिए मैंने खुद से कहा कि मुझे फिर से काम करना शुरू कर देना चाहिए, लेकिन जब भी मैं दुआ छोड़कर घर से बाहर जाती हूं तो मुझे लगता है कि मैंने कोई गलती कर दी है।
टिप्पणियां