सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का किया गया अभ्यास...
मुरादाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित अलर्ट व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। इसमें नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों, एसडीआरएफ जवानों, चिकित्सा कर्मियों, पुलिसकर्मियों ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए काल्पनिक प्रदर्शन किया। इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन इंटर काॅलेज में रेस्क्यू रिहर्सल किया गया।
पुलिस लाइन में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का लक्ष्य नागरिकों को आपात स्थिति में व्यवस्थित और त्वरित प्रतिक्रिया देना है। इसमें हवाई हमले की चेतावनी (सायरन), ब्लैक आउट, निकासी, प्राथमिक चिकित्सा कैसे उपलब्ध कराई जाए, इसके बारे में जागरूक किया गया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के अंतर्गत आज रात 8 बजे 5 मिनट का हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली के आकलन के लिए ब्लैक आउट किया जाएगा।
टिप्पणियां