ट्रेलर की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, दो घायल
मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात सड़क हादसा हो गया। बड़का मोड़ घुमान के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार में सवार रेनू जायसवाल (70) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में कार चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रेनू जायसवाल वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की निवासी थीं। वह अपने नाती नमित जायसवाल (26), निवासी बड़ी बाजार, थाना जैदपुरा, वाराणसी के साथ नागपुर से वाराणसी लौट रही थीं।
रात करीब 11 बजे बड़का मोड़ घुमान के पास अचानक पीछे से आ रहे ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। अनियंत्रित ट्रेलर ने कार को टक्कर मारी और फिर आगे चल रहे हाइवा से जा भिड़ा। ट्रेलर की टक्कर से कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली का सामान लदे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था।
हादसे के बाद ट्रेलर और हाइवा चालक मौके से फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर ड्रमंडगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज और एसआई अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजवाया। वहां चिकित्सकों ने रेनू जायसवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल नमित जायसवाल और कार चालक लक्ष्मण प्रसाद को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
टिप्पणियां