माइंड मैराथन क्विज से युवाओं को मिली नयी उड़ान
By Tarunmitra
On
लखनऊ। शिक्षा और नवाचार के संगम की मिसाल बना ‘माइंड मैराथन क्विज’ कार्यक्रम, जिसका आयोजन एल्डिको सौभाग्यम, वृंदावन योजना में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरोजनीनगर के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं से संवाद करते हुए उन्हें न सिर्फ प्रेरित किया, बल्कि विजयी प्रतिभागियों को लैपटॉप देकर सम्मानित भी किया।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मैराथन दौड़ जरूरी है, वैसे ही मस्तिष्क को सक्रिय रखने के लिए माइंड मैराथन क्विज जैसे आयोजन जरूरी हैं।” उन्होंने इसे एक ऐसा मंच बताया जो युवाओं में निर्णय क्षमता, रणनीतिक सोच और मानसिक संतुलन को विकसित करता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 30वीं लाइब्रेरी का शुभारंभ किया और हरौनी बाजार स्थित 14वें रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरोजनीनगर में जल्द ही 100 डिजिटल केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे 50,000 युवाओं को मुफ्त डिजिटल प्रशिक्षण मिलेगा।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं में घटते अटेंशन स्पैन पर चिंता जताते हुए कहा कि वर्ष 2000 में यह 20 सेकंड था, जो अब घटकर 8 सेकंड से भी कम हो गया है। उन्होंने इसे बड़ी चुनौती बताते हुए युवाओं को जनरल स्टडीज और NCERT पुस्तकों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ विधायक का कैरम खेलना भी चर्चा का विषय रहा, जिससे उनकी जनसंपर्क शैली और सभी आयु वर्गों से जुड़ाव का परिचय मिला। इसके साथ ही विवेक सिंह राठौर, विवेक ओझा, शैलेंद्र सिंह, सुमन सिंह राठौर, कुशुम भत्रा, श्वेता दीक्षित, अनीता तलवार, विनोद मौर्या, अनिल मिश्रा मौजूद रहे।
-सरोजनीनगर में होंगे 100 डिजिटल केंद्र
लखनऊ। शिक्षा और नवाचार के संगम की मिसाल बना ‘माइंड मैराथन क्विज’ कार्यक्रम, जिसका आयोजन एल्डिको सौभाग्यम, वृंदावन योजना में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरोजनीनगर के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं से संवाद करते हुए उन्हें न सिर्फ प्रेरित किया, बल्कि विजयी प्रतिभागियों को लैपटॉप देकर सम्मानित भी किया।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मैराथन दौड़ जरूरी है, वैसे ही मस्तिष्क को सक्रिय रखने के लिए माइंड मैराथन क्विज जैसे आयोजन जरूरी हैं।” उन्होंने इसे एक ऐसा मंच बताया जो युवाओं में निर्णय क्षमता, रणनीतिक सोच और मानसिक संतुलन को विकसित करता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 30वीं लाइब्रेरी का शुभारंभ किया और हरौनी बाजार स्थित 14वें रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरोजनीनगर में जल्द ही 100 डिजिटल केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे 50,000 युवाओं को मुफ्त डिजिटल प्रशिक्षण मिलेगा।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं में घटते अटेंशन स्पैन पर चिंता जताते हुए कहा कि वर्ष 2000 में यह 20 सेकंड था, जो अब घटकर 8 सेकंड से भी कम हो गया है। उन्होंने इसे बड़ी चुनौती बताते हुए युवाओं को जनरल स्टडीज और NCERT पुस्तकों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ विधायक का कैरम खेलना भी चर्चा का विषय रहा, जिससे उनकी जनसंपर्क शैली और सभी आयु वर्गों से जुड़ाव का परिचय मिला। इसके साथ ही विवेक सिंह राठौर, विवेक ओझा, शैलेंद्र सिंह, सुमन सिंह राठौर, कुशुम भत्रा, श्वेता दीक्षित, अनीता तलवार, विनोद मौर्या, अनिल मिश्रा मौजूद रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 May 2025 15:40:11
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार, शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक न्याय की ऐतिहासिक इबारत लिख रही है। ‘शिक्षा सबका...
टिप्पणियां