कोषागार में जमा कराई कार से मिली 50 लाख की नकदी
हाथरस।आगरा रोड पर मंगलवार को आगरा सीमा के नजदीक कार में पकड़े 50 लाख रुपए के मामले में आज देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरौस टोल प्लाजा के पास मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई हुई थी। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कार से 50 लाख रुपए बरामद किए। कार में सवार आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी व्यापारी नवीन कुमार अलीगढ़ से आगरा जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वह यह राशि आगरा के कैटरिंग कारोबारी मनीष अग्रवाल को कैटरिंग सामान खरीदने के लिए दे रहे थे। हालांकि, वह इस राशि के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। आयकर विभाग की टीम में अन्वेषण टीम के उपनिदेशक हार्दिक अग्रवाल, आयकर अधिकारी लोकेश उप्रेती, आयकर निरीक्षक रंजन सैनी, संदीप गुप्ता और शिवम कुमार शामिल थे। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि बरामद राशि को ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है। आयकर विभाग की टीम न्यायालय से रिपोर्ट दर्ज करने की अनुमति लेने गई है। व्यापारी की तरफ से भी अभिलेख प्रस्तुत किए जा सकते हैं। मामले का पूरा खुलासा होने में एक-दो दिन का समय लग सकता है।
टिप्पणियां