भारतीय सशस्त्र बलों पर हमें गर्व दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं : खरगे

आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का कांग्रेस ने किया समर्थन

भारतीय सशस्त्र बलों पर हमें गर्व दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं  : खरगे

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में की गई जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बुधवार को विशेष बैठक हुई। पार्टी ने सेना के पराक्रम की सराहना की और कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सशस्त्र सेनाओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों को दिए वक्तव्य में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे भारतीय सशस्त्र बलों पर हमें गर्व है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सशस्त्र बलों और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने आगे कहा कि पाक की ओर से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध भारत की राष्ट्रीय नीति स्पष्ट और अडिग है। महान भारत देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तरों पर एकजुटता की सर्वाधिक आवश्यकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हमने इस विषय पर चर्चा की। हम अपनी सशस्त्र सेनाओं को पूरा समर्थन देते हैं। उन्हें हमारी ओर से शुभकामनाएं। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से हम पूरी तरह से उनके साथ हैं।

पहलगाम में बाईस अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने आॅपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हुए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि उन्हें देश के सशस्त्र बलों पर गर्व है। अमित शाह ने एक्स पर लिखा, '' ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।''

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 ब्लाइंड मर्डर : प्लास्टिक कट्टे में महिला का शव बांध कर कलेक्ट्रेट के पास डाला  ब्लाइंड मर्डर : प्लास्टिक कट्टे में महिला का शव बांध कर कलेक्ट्रेट के पास डाला
जोधपुर। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत पाकिस्तान संबंधों में बढ़े तनाव के बीच जिले में बुधवार रात से...
एयर स्ट्राइक के बाद गाइडलाइन जारी : अस्पताल से लेकर संचार व्यवस्था तक की तैयारी के निर्देश
'ऑपरेशन सिंदूर' पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में ​एक गिरफ्तार
सडक़ हादसे में सिविल इंजीनियर की मौत, जेसीबी ने ली युवक की जान
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी करेगा ब्राजील, इन 8 शहरों में होंगे मैच
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 6 हुई