परेड ग्राउंड बना मोहल्ला, सायरन बजते ही लेट गये लोग

कैमिकल अटैक से बचने के उपाय बताये

परेड ग्राउंड बना मोहल्ला, सायरन बजते ही लेट गये लोग

लखनऊ। पुलिस लाइन में ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल की गई। शहर के लगभग पांच हजार लोग युद्ध के लिए तैयार किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान पुलिस लाइन पहुंचे। मॉक ड्रिल से पहले पुलिस लाइन को मोहल्ले के रूप में बदला गया है। वहां बच्चे खेल रहे थे। महिलाएं मंदिर में भजन-कीर्तन कर रही थी,इस दौरान हमला हो गया। बचाव के लिए मॉक ड्रिल की गई। 

इस दौरान कैमिकल अटैक से बचने के उपाय भी बताये गए। मॉक ड्रिल की रिहर्सल के दौरान बमबारी-भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया। सिविल डिफेंस टीम को बताया गया कि बमबारी हुई और भगदड़ मची। कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस जवान के साथ लोग घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालकर मेडिकल पोस्ट पर लाते हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जाता है। भारत के पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को दिनभर शहर में जश्न का माहौल रहा। लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले। आर्मी के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए। सीएम योगी ने आदेश दिया कि सभी विभाग अलर्ट रहें। 

सोशल मीडिया की निगरानी की जाए। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एयर स्ट्राइक में उन लोगों का खानदान मिटा दिया गया। पूरी मॉक ड्रिल ब्लैक आउट के दौरान ही दिखाई गई। लोगों को दिखने के लिए एलईडी से फोकस किया गया।

एसडीआरएफ की टीम लोगों को केमिकल अटैक से बचने के उपाय बताये। साथ ही स्निफर डॉग से मलबे में फंसे लोगों की पहचान कराई गई। इसके साथ ही सिलेंडर में लगी आग को सिविल डिफेंस वाले काबू पाते दिखे। वही हवाई हमले के बाद घरों में आग लगने का सीन भी बनाया गया। हमले में घरों में आग लगने के बाद लोगों को बचाया गया। एम्बुलेंस, फायर और पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू में लगी रही।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ईडी का जीएसटी घोटाले में झारखंड और कोलकाता में नौ ठिकानों पर छापा ईडी का जीएसटी घोटाले में झारखंड और कोलकाता में नौ ठिकानों पर छापा
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी घोटाला केस में आज झारखंड और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापा मारा है।ईडी...
6 तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिका को इजराइल-हमास युद्ध 24 घंटे में रुकने की उम्मीद
आज छत्तीसगढ़ के कई जिलाें में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना
 अपराधियों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
रामबन में भूस्खलन , जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
पूर्वी सिंहभूम में वज्रपात से महिला और किशोरी की मौत