चार दिन से लावारिस कार में युवक का मिला शव

विभूतिखंड स्थित कठौता झील के पास का मामला

चार दिन से लावारिस कार में युवक का मिला शव

लखनऊ। विभूतिखंड स्थित कठौता झील के पास एक कार में शव मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार चार दिन से सड़क किनारे खड़ी थी। उसके संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा खोला तो एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान अमेठी के अरुण दुबे के रूप में हुई।

विभूति खंड पुलिस के मुताबिक, शव विक्रांत खंड स्थित विजईपुर चौराहा के पास मिला है। एसएचओ विभूतिखंड ने बताया कि मृतक अरुण कुमार दुबे निवासी अमेठी, गाड़ी चलाने का काम करता था। स्विफ्ट डिजायर जो मृतक के नाम पर रजिस्टर्ड थी। इसी में इनका शव मिला है। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर सैंपल इकट्ठा किया। मृतक के जीजा संतोष पाठक भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। संतोष ने बताया कि अरुण दुबे मेरे साले हैं। 21 अप्रैल से वह घर नहीं लौटे थे। आज (गुरुवार सुबह उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज कराई थी। संतोष ने बताया कि मृतक अरुण के पिता रमाशंकर गृह जनपद अमेठी में रहते हैं। अरुण अपने घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। उनके पीछे पत्नी पूजा, दो बेटियां और एक 6 साल का बेटा है। मृतक का एक भाई भी है जो मंदबुद्धि है। अरुण गाड़ी चलाकर घर चलाते थे। 21 अप्रैल को सुबह 6 बजे वह घर से निकले थे। दोपहर 2 बजे इंदिरानगर लोकेशन थी। उसके बाद से लोकेशन नहीं मिली। पुलिस का फोन आया कि ऐसी-ऐसी घटना हो गई है। सूचना पाकर अब हम लोग यहां आए हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव
  नई दिल्ली : यूपीएससी परीक्षा पास करना किसी बेहद खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है, जिसके लिए मेहनत
डॉ मंजरी के मुताबिक आप हैं फ्राइड राइस सिंड्रोम के शिकार
योजना के तहत महिलाओं को बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी के रूप में किया गया प्रशिक्षित
बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज....
मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू , बजेंगे युद्ध वाले सायरन
कुत्ते से टकरा कर गिरी बाइक , सिर में चोट लगने से मौत
हरिद्वार जा रही बस खंडहर मकान से टकराई, चालक की मौत