निधि से कराये जाने वाले कार्यों का जिम्मा सीडीओ का होगा
लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि कि तहत वर्ष 2025-26 में विधान सभा के 403 मा0 सदस्यों के लिये 100750.00 लाख ( दस अरब सात करोड पचास लाख मात्र, जीएसटी सहित) की धनराशि तथा विधान परिषद के 100 में से 99 (01 स्थान रिक्त हैं) सदस्यों के लिये 24750.00 लाख (रू० दो अरब सैतालीस करोड़ पच्चास लाख मात्र जी एस टी सहित) की धनराशि अर्थात विधान मण्डल के कुल 502(403$99) सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम किश्त के रूप में रू0 250.00 लाख (जीएसटी सहित) की दर से कुल रू0 125500.00 लाख जीएसटी सहित (रू० बारह अरब पचपन करोड़ मात्र, जीएसटी सहित) की धनराशि अवमुक्त किया जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
श्री मौर्य द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि स्वीकृत की गयी धनराशि का व्यय विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के मार्गदर्शी सिद्धांतों में उल्लिखित व्यवस्था/प्राविधानों तथा इस निमित्त समय-समय पर जारी शासनादेशों के अनुसार ही किया जाय।
टिप्पणियां