ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या,सड़क किनारे पड़ा मिला शव

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या,सड़क किनारे पड़ा मिला शव

लखनऊ। इंदिरानगर इलाके में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने ट्रैक्टर कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई न होने तक शव को घर के पास रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक़ इंदिरानगर के जरहरा निवासी सूरज यादव पुत्र झब्बू यादव ट्रैक्टर चलाता था। मृतक के भाई शोभित ने बताया मंगलवार शाम राज जायसवाल काम से ले जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो उसका शव बुधवार सुबह नेवादा पावर हाउस के पास मिला। परिजनों का आरोप है कि सूरज की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की गई है। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंककर आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने राज जायसवाल नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया है।

GqVbynjWgAEVAsB

पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर परिजनों ने घर के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि आरोपी पर कार्रवाई की जाए। जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समझाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

एसीपी गाजीपुर अनिध्य विक्रम सिंह का कहना है परिवार की तहरीर पर राज जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाई शोभित ने बताया सूरज कभी-कभार राज का ट्रैक्टर चलाने जाता था। राज मिट्टी खनन का काम करता है। मंगलवार रात 8 बजे राज घर से बुलाकर ले गया था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे राज ने कॉल करके बताया तुम्हारे भाई की मौत हो गई है।

 नेवादा पावर हाउस पहुंच कर देखा तो उसके शरीर पर ट्रैक्टर के पहिए के निशान और शरीर पर चोट के निशान थे। मुहं से खून निकल रहा था। इसके पहले भी पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद से सूरज ने उसके साथ जाना बंद कर दिया था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 6 हुई भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 6 हुई
बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिवस पूर्व हुए भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट...
योगी सरकार ने 1.06 लाख बच्चों को दिया मुफ्त शिक्षा का हक
 उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसा : 6 श्रद्धालुओं की मौत, एक गंभीर घायल
बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों की तस्करी करते बिहार का युवक गिरफ्तार
बंगाल एसटीएफ ने तीन करोड़ की फेन्सिडिल जब्त की, दो तस्कर गिरफ्तार
जवाबी कार्रवाई के बाद उत्तर बंगाल में सीमा पर चौकसी, बीएसएफ की कड़ी निगरानी
पारिवारिक विवाद सुलझाने गए तृणमूल बूथ अध्यक्ष को लगी गोली