बम निरोधक दस्ते व मेडिकल टीम ने दिखाई फुर्ती
लखनऊ। बुधवार गृह मंत्रालय के निर्देश पर राजधानी सहित प्रदेश के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर चल रहे मॉक ड्रिल के मद्देनजर डीआरएम उत्तर रेलवे एसएम शर्मा ने लखनऊ सहित अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम स्टेशनों का निरीक्षण करने के साथ ही युद्ध अभ्यास के समय बरती जाने वाली सावधानियों और निर्णय का अभ्यास किया गया। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
लखनऊ मंडल की सिविल डिफेंस टीम द्वारा डीजल शेड, आलमबाग, लखनऊ में दोपहर एक बजे युद्धकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर टीमें अलर्ट मोड में दिखाई दी। मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की फोर्स भी एक्टिव मोड में दिखी। स्टेशन पर आवाजाही करने वाले लोगों की तलाशी ली गई। मौके पर लोगों से पूछताछ की गई। फोर्स बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट के साथ में स्टेशन पर सक्रिय दिखी।
डीआरएम ने मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को जरूरी निर्देश दिया। इसके बाद स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। मौके पर रेलवे के कर्मचारियों से सुझाव भी लिए। डीआरएम ने प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत में तैनात कर्मचारियों, स्टेशन अधीक्षक से सभी जरूरी चीजों के बारे में पता किया। इसके बाद टिकट विंडो पर भी पहुंचे। यहां पर टिकट की बिक्री, किन रूटों पर सबसे अधिक यात्री आवाजाही करते हैं। इसके बारे में जानकारी ली। वहीं, इलेक्ट्रिक टिकट वेंडिंग मशीन को बढ़ाने और उसकी प्रक्रिया के बारे में भी कर्मचारियों से बातचीत की।
टिप्पणियां