आरोप: चचेरी साली से अवैध संबंध बनाना चाहता था युवक

आरोप: चचेरी साली से अवैध संबंध बनाना चाहता था युवक

लखनऊ। मोहनलालगंज में पति ने अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर पत्नी की हत्या की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयोग किया गया पत्थर भी बरामद हुआ है। मामले के सहआरोपी देवर, सास और ससुर से पूछताछ की जा रही है।

दड़ाईन मजरा‌ मोहद्दीनपुर के संजय की पत्नी सविता का शव सोमवार शाम पूरनपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे मिला था। सविता के पिता राम नरेश ने मामले में पति संजय, देवर अजय और सास-ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी संजय से पूछताछ की। उसने बताया कि चचेरी साली से वह अवैध संबंध बनाना चाहता था। सविता इसका विरोध कर रही थी। इस पर उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत सोमवार को दवाई दिलाने के बहाने वह सविता को घर से बाहर बुलाया। बहाने से उसे गोसाईंगंज के एक तांत्रिक के यहां ले गया। वापस लौटते समय पूरनपुर गांव के पास पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया। वह घायल होकर जमीन पर गई, तो उसकी साड़ी से उसका गला घोंट दिया।

 संजय ने बताया कि हत्या करने के बाद सविता के शव को किसान पथ के किनारे 20 फीट नीचे खाई में फेंक दिया। पुलिस उसे मौके पर ले गई। वहां घटना में प्रयोग किया गया खून से सना पत्थर बरामद हुआ। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के पर्यवेक्षण में एडीसीपी अमित कुमावत, एसीपी रजनीश वर्मा और प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह की टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। 

संजय ने पुलिस को बताया है कि वह सविता को तांत्रिक के पास ले गया था। इसके पीछे क्या कारण था, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि तांत्रिक के बारे जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या में उसकी संलिप्तता पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया था। हत्यारोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत व एसीपी रजनीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाया था। कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। करीब एक घंटे के हंगामे के बाद लोग शांत हुए थे। तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आमजन को न्याय दिलाने आईजीआरएस निस्तारण में झांसी रेंज अव्वल आमजन को न्याय दिलाने आईजीआरएस निस्तारण में झांसी रेंज अव्वल
झांसी । उत्तर प्रदेश सरकार की ओर आमजन को न्याय दिलाने और समय पर शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए...
ऑनलाइन टास्क पूरा करने का झांसे देकर शिमला में युवक से 11 लाख की ठगी
कश्मीर और इसके आस-पास के इलाकों में हुई तेज बारिश
494 सहायक अध्यापक व 49 प्रवक्ताओं को मुख्यमंत्री योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र
स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिले पदक व सेवा चिन्ह
ईडी का जीएसटी घोटाले में झारखंड और कोलकाता में नौ ठिकानों पर छापा
6 तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त