गैर इरादतन हत्या के मामले में 04 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या के मामले में 04 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अजीत चौहान* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1. प्रभुनाथ पुत्र दुर्बली 2.श्रीराम पुत्र दुर्बली 3. इन्दल यादव पुत्र मिठ्ठू यादव 4. दीपक यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासीगण सरैया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीनगर को आज दिनांक 07.05.2025 को जोरवा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया ।  

       विदित हो कि दिनांक 03.05.2025 को रात्रि में लगभग 10:45 बजे  शिकायतकर्ता कुलदीप यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी सरैया थाना खलीलाबाद द्वारा तहरीर दिया गया कि पूर्व के जमीन विवाद को लेकर उनके साथ गांव के ही अभियुक्तगण उपरोक्त  द्वारा मारपीट की गई है । मारपीट में वादी की बहन अनुष्का यादव पुत्री रुदल यादव उम्र करीब 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिनको उपचार के बाद जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर तत्पश्चात बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया था जहां से उचित उपचार के लिए के0जी0एम0यू0 लखनऊ रेफर किया गया था  । दिनांक 06.05.2025 को अनुष्का उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई  ।  प्रकरण की गंभीरकता को देखते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियोग उपरोक्त में धारा 105 बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए उक्त अभियुक्तगण को आज दिनांक 07.05.2024 को गिरफ्तार कर  न्यायालय भेजा गया । 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आमजन को न्याय दिलाने आईजीआरएस निस्तारण में झांसी रेंज अव्वल आमजन को न्याय दिलाने आईजीआरएस निस्तारण में झांसी रेंज अव्वल
झांसी । उत्तर प्रदेश सरकार की ओर आमजन को न्याय दिलाने और समय पर शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए...
ऑनलाइन टास्क पूरा करने का झांसे देकर शिमला में युवक से 11 लाख की ठगी
कश्मीर और इसके आस-पास के इलाकों में हुई तेज बारिश
494 सहायक अध्यापक व 49 प्रवक्ताओं को मुख्यमंत्री योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र
स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिले पदक व सेवा चिन्ह
ईडी का जीएसटी घोटाले में झारखंड और कोलकाता में नौ ठिकानों पर छापा
6 तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त