बेटे की गला घोंटकर हत्या करने वाली मौसी गिरफ्तार

बेटे की गला घोंटकर हत्या करने वाली मौसी गिरफ्तार

गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक मौसी ने 12 वर्षीय लड़के की गला दबाकर हत्या की थी। हत्या का कारण लड़के का स्कूल जाने से इंकार और शरारत था। पुलिस ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ग्रामीण एस.एन. तिवारी ने बताया कि 17 मई को गोविंद नगर बेगूसराय बिहार निवासी महिला आजमाती खातून ने ट्रोनिका सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन रहमती खातून ने उसके बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है।

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ पर रहमती खातून ने बताया कि मेरी कोई संतान नहीं थी। मैंने अपनी छोटी बहन अजमती से करीब आठ-नौ वर्ष पहले बच्चे को गोद लिया था और दौलत नगर, ट्रोनिका सिटी में उसे लेकर रह रही थी। बच्चा घर में आये दिन शरारतें करता था और स्कूल भी नहीं जाता था।14 मई की शाम को बच्चे ने परचून की दुकान के गल्ले से कुछ रुपए निकाल लिये थे।

इस बात की जानकारी के बाद गुस्से में आकर उसने बच्चे की पिटाई कर दी और आवेश में बच्चे का गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। पड़ोसियों की मदद से उसे लेकर जब वह अस्पताल पहुंची, तो वहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी के बाद डरकर वह घर से निकल गई थी। बच्चे की हत्यारोपित मौसी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां