चोरी कर फर्जी आरसी से ट्रैक्टर बेचने के गोरखधंधे का पर्दाफाश
33 हजार का इनामी गिरफ्तार
राजस्थान, मध्य-प्रदेश, उत्तर-प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा के 36 केसों में है वांछित
गुरुग्राम। ट्रैक्टर चोरी करने व फर्जी तरीके से आरसी बनाकर बेचने वाले एक अंतरराज्यीय इनामी बदमाश को थाना फरुखनगर की पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उसे स्थानीय कोर्ट में पेशकर पांच दिन के रिमांड पर उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी हुई है। इस आरोपित पर मध्य-प्रदेश पुलिस ने 33 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार 31 मार्च 2024 को एक व्यक्ति ने थाना फरुखनगर में एक शिकायत दी कि उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया है। इसथाना फरुखनगर में केस दर्ज किया गया गया। जांच के दौरान गुरुग्राम के अपराध शाखा सेक्टर 17 के इंचार्ज उप-निरीक्षक सुमित कुमार ने पुलिस टीम के साथ 16 मई को भरतपुर (राजस्थान) से अकरम निवासी गांव खेरली काजी, जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपित ने अन्य साथियों के मिलकर ट्रैक्टर चोरी करना और अन्य साथियों के चोरी किए गए ट्रैक्टरों खरीदने का भी काम करना स्वीकार किया है। आरोपित चैसिस नम्बर को ग्राइंडर से मिटाकर उनके स्थान पर फर्जी इंजन व चेचिस नम्बर गुदवा देता है। फिर फर्जी तरीके से उन ट्रैक्टरों के आरसी बनकार ट्रैक्टर को 2.5 से 3.5 लाख रुपयों में बेच देता है। पुलिस के अनुसार आरोपित अकरम राजस्थान, मध्य-प्रदेश, उत्तर-प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा से ट्रैक्टर चोरी करने व चोरी के ट्रैक्टर खरीदने के 36 केसों में वांछित है। आरोपित को भोपाल पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसे वर्ष-2012 में कोर्ट से जमानत पर था। तब से आरोपित फरार चल रहा था। भोपाल पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 33 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।
टिप्पणियां