युवक पर जानलेवा हमला,पथराव और फायरिंग

युवक पर जानलेवा हमला,पथराव और फायरिंग

लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में स्थित शीतला विहार कालोनी में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना 16 मई की शाम करीब 7:30 बजे की है। पीड़ित अभिषेक शर्मा छत पर टहल रहे थे। इसी दौरान आदित्य रावत, अभिषेक रावत, यश गौतम उर्फ छोटू और उमेश रावत मौके पर पहुंचे।

आरोपियों ने गाली-गलौज की और तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पीड़ित के चिल्लाने पर आरोपी अपने 15-20 साथियों को बुला लाए। इन लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित के साथी छोटू और अब्बास भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने पत्थरबाजी करने वालों में जितेंद्र, राम अंचल, सचिन कनौजिया, प्रिंस पाल और अरुण कनौजिया को पहचान लिया। 

पीड़ित के साथियों के पहुंचने पर सभी आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि आरोपी अपराधी किस्म के लोग हैं और उन्हें दोबारा हमले का डर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां