एक किलो चरस के साथ आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

एक किलो चरस के साथ आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना भगतपुर पुलिस ने कांकरखेड़ा गांव के पास गुलड़िया मोड़ से एक आरोपित को एक किलो पचास ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस चौकी मानपुर की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें ग्राम कांकरखेड़ा के नजदीक गुलड़िया चौराहे पर ट्यूबवेल के सामने लगे, बिजली के खंभे की आड़ में एक संदिग्ध दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो पचास ग्राम चरस बरामद हुई।  थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित मोहम्मद वसीम निवासी ग्राम मिलक मैनी थाना मूंढापाडें को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां