अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक का पैर कटकर हुआ अलग
खूंटी। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर मुरहू थाना के कुंजला बाजार के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया। जानकारी कें अनुसार एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक का दाहिना पैर पूरी तरह चकनाचूर हो गया और एक हिस्सा कटकर अलग हो गया। घायल युवक अल्बर्ट रोहित एक्का तोरपा का रहने वाला है। युवक ने खूंटी सदर अस्पताल में अपना नाम और पता तो बताया, लेकिन परिजनों से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी और न ही कोई मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक बाइक से सफर कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मारी और फरार हो गया। भाजपा नेता काशीनाथ महतो ने बताया कि घायल अवस्था में युवक को स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस सेवा की सहायता से खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
एम्बुलेंस चालक ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफी भीड़ थी, लेकिन अफसोस की बात यह रही कि घायल को एम्बुलेंस में चढ़ाने के लिए कोई सामने नहीं आया। सभी लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। दुर्घटना के बाद भीड़ तमाशबीन बनी रही, जिससे समय पर मदद नहीं मिल पाई। अस्पताल पहुंचने पर भी युवक के साथ कोई एटेंडेंट नहीं था, जिससे इलाज में परेशानी हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास में जुटी है।
टिप्पणियां