शादी से लौट रहे व्यक्ति को हाथी ने कुचला, मौत
By Mahi Khan
On
कोडरमा। जिले के जयनगर प्रखंड के सतडीहा निवासी बासुदेव यादव (63) अपने भाई पुत्र के साथ शादी समारोह से सोमवार रात लौट रहे थे। अचानक एक हाथी पीछे से आया और लालू चौक सरमाटांड स्टेशन के समीप एक बजे रात में बासुदेव को कुचल दिया। इससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण और मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव ने थाना फोन किया। थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह घटना स्थल पर पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को थाना लाया। इसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव ने वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजा देने का मांग की है। शव के दाह-संस्कार के लिए रेंजर ने 25 हजार रूपए का चेक दिया। वहीं हाथियों के दहशत से ग्रामीण भयभीत है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 May 2025 14:58:00
अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर 'रेड 2' रिलीज के दूसरे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन...
टिप्पणियां