अंडमान में मानसून की दस्तक के आसार, बंगाल में भी बारिश और आंधी का अलर्ट
कोलकाता। पश्चिम बंगाल समेत पूर्वी भारत में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को ही अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में मानसून के प्रवेश की संभावना है। इसके साथ ही बंगाल के कई जिलों में भी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में लू का कहर जारी रहेगा। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में पिछले सप्ताह से तेज गर्मी महसूस की जा रही है। सोमवार को दमदम और सॉल्टलेक सहित कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। हालांकि रात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के कारण मंगलवार सुबह थोड़ी राहत महसूस की गई। मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, नदिया, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के कुछ इलाकों में आंधी-बिजली के साथ बारिश हो सकती है। इन इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
इसी के साथ, पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम और पुरुलिया जिलों में मंगलवार को लू चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में गर्मी और आंधी-बिजली दोनों का सिलसिला चलता रहेगा। हालांकि बारिश के बावजूद अगले चार-पांच दिनों तक दिन के तापमान में कोई बड़ा अंतर नहीं आएगा। इसके बाद दो से तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। वहीं, उत्तर बंगाल के जिलों में अगले चार दिनों तक लगातार बारिश की संभावना है। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) हो सकती है। दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में भी भारी वर्षा का अनुमान है। इन जिलों में भी तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। हालांकि, मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में लू की स्थिति बनी रह सकती है।
टिप्पणियां