बिजनौर में गुलदार ने चारा काट रहे किसान पर हमला बाेला, बेटा भिड़ गया
बिजनौर | नहटौर थाना इलाके में मंगलवार काे खेत में चारा काट रहे किसान पर गुलदार ने हमला बाेल दिया। उसे इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जंगल में कांबिंग की, लेकिन गुलदार का कोई पता नहीं लग सका है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने काम शुरू कर दिया है।
नहटौर थाना क्षेत्र के गांव फूल संदा निवासी जयसिंह अपने पुत्र नवनीत के साथ मंगलवार काे जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। वह चारा काट रहे थे, तभी गुलदार ने उन पर हमला बाेल दिया। पिता काे बचाने के लिए बेटा नवनीत शोर मचाते हुए गुलदार से भिड़ गया। चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणाें काे देखकर गुलदार भाग खड़ा हुआ। घायल जयसिंह को सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर, गुलदार के हमले को लेकर जंगल में काम करने वाले किसान दहशत में हैं।
वन विभाग की टीम व ग्रामीणाें ने मौके पर पहुंचकर जंगल में गुलदार की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इससे पूर्व शौकत अली के खेत में भी गुलजार एक पशु को निवाला बना चुका है। जनपद में इस हफ्ते गुलदार 40 वर्षीय खुर्शीद अहमद समेत छह से अधिक लोगाें काे घायल कर चुका है |
टिप्पणियां