बागपत में 26 विभागों को 13 लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी

बागपत में 26 विभागों को 13 लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी

बागपत । जिलाधिकारी ने मंगलवार को जिला पाैधरोपण समिति की बैठक की। जिले में 26 विभागों को 13,70,100 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। हिंडन ओर कृष्णा नदी किनारे सबसे अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पाैधरोपण समिति तथा जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 में हुए पाैधरोपण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग वन विभाग को पाैधरोपण के फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में पाैधरोपण कार्य को एक "महा उत्सव" के रूप में मनाया जाए। पाैधरोपण केवल एक सरकारी कार्य न होकर जीवन, हरियाली और मानवता से जुड़ा अभियान होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दो से तीन ऐसे स्थलों का चयन अवश्य किया जाए जहां उत्कृष्ट कार्य किया गया हो।

बैठक में बताया गया कि जिले के 26 विभागों द्वारा कुल 13,70,100 पौधे लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने खास तौर पर हिंडन और कृष्णा नदी के किनारे स्थित गांवों में उच्च गुणवत्ता वाले पौधे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने तालाबों की सफाई और कार्य योजना तैयार कर बेहतर ढंग से कार्य कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीजे को लेकर दूल्हे के पिता और भाइयों की जमकर पिटायी, बैरंग लौटी बारात डीजे को लेकर दूल्हे के पिता और भाइयों की जमकर पिटायी, बैरंग लौटी बारात
पलामू। डीजे को लेकर दूल्हे के पिता और भाइयों की जमकर पिटाई कर देने से शादी नहीं हो सकी और...
बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, महिला गिरफ्तार
यथार्थ ने किया सीबीएसई हाईस्कूल में जिले में टॉप
देह व्यापार और शराब पार्टी की वजह से गयी रुखसार की जान, चार गिरफ्तार
निर्भीकता दयालुता करुणा की प्रतिमूर्ति थे पंडित सूर्य बली पांडे:-रामसेवक त्रिपाठी लोकतंत्र रक्षक सेनानी
पुरानी रंजिश में मोटर साइकिल सवार युवक को मारी गोली
सोनभद्र में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव