बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'रेड 2' का शानदार प्रदर्शन जारी

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'रेड 2' का शानदार प्रदर्शन जारी

अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर 'रेड 2' रिलीज के दूसरे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने तेजी से सुपरहिट फिल्मों की सूची में जगह बना ली है। दर्शकों में फिल्म का क्रेज लगातार बना हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ मजबूत नजर आ रही है। अब 'रेड 2' की 12वें दिन की कमाई सामने आ गयी है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 'रेड 2' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 125.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी 'रेड 2' ने शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 140 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट महज 48 करोड़ रुपये था, जिसे 'रेड 2' ने कई गुना मुनाफे में बदल दिया है।

'रेड 2' का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है, जबकि इसके निर्माता भूषण कुमार हैं। फिल्म में अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख के अलावा रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म साल 2018 में आई 'रेड' का सीक्वल है, जिसने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। 'रेड 2' भी दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है। फिलहाल यह फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों के बाद 'रेड 2' को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अमृतसर जहरीली शराब कांड में 17 की मौत अमृतसर जहरीली शराब कांड में 17 की मौत
मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा में जहरीली...
#हरदोई-काल बनकर दौड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, हुई मौत
हम घर में घुसकर मारेंगे: मोदी
दुधारा में ऐतिहासिक समर कैंप का आयोजन होगा-संजय द्विवेदी
माई भारत ने युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन के लिए आमंत्रित किया
सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बघौली का किया गया निरीक्षण।
डीएम ने कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मित खेल अवस्थापनाओं के जीर्णोधार कार्य का किया निरीक्षण