दुधारा में ऐतिहासिक समर कैंप का आयोजन होगा-संजय द्विवेदी
संत कबीर नगर ,सेमरियावा(संतकबीरनगर) ग्रीष्मावकाश में समर कैंप आयोजन को लेकर ए. एच.एग्री. इंटर कालेज दुधारा में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक मुहम्मद इस्तियाक अंसारी व संचालन कमरे आलम सिद्दीकी ने किया। प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने कहा कि सरकार व विभाग के निर्देश पर दिनांक 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप संचालन के नोडल शिक्षक नामित कर दिया गया है। कैंप संचालित करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने हेतु अनुमोदन पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दिया गया है।
द्विवेदी ने बताया कि समर कैंप के संचालन के लिए प्रतिदिन दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी कक्षाध्यापको के माध्यम से विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को समर कैंप की संपूर्ण जानकारी दे दी गई है। समर कैंप आयोजन की पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। दुधारा में ऐतिहासिक समर कैंप का आयोजन किया गया है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि समर कैंप में अभिभावकों के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक को भी बुलाया जाएगा। समर कैंप में योगा, व्यायाम, कैरियर गाइडेंस, म्यूजिक, खेलकूद, माटी कला, आर्ट क्राफ्ट, साइबर क्राइम, प्रशासनिक ज्ञान जैसे अनेक कौशल सिखलाए जाएंगे।
इस दौरान प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी, मुहम्मद इस्तियाक, फसीयुद्दीन, कमरे आलम सिद्दीकी, अब्दुल सलाम, मुहम्मद शाहिद, जुबैर अहमद, मुहम्मद युनुस, औबेदुल्लाह, ओजैर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, जुनैद अहमद, रफी अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां