रेड क्रॉस गाजियाबाद ने मनाया श्रमिक दिवस: अंतिम पायदान तक सेवा पहुंचाने का संकल्प : सुभाष गुप्ता
सहायता शिविर में श्रमिकों को दिए तौलिए, जलपान व पंजीकरण की सुविधा
गाजियाबाद, ब्यूरो।
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, गाजियाबाद शाखा ने सेवा भाव का परिचय देते हुए नंदग्राम स्थित पुलिस थाना के सामने लेबर चौक पर एक विशेष सहायता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया।
शिविर का शुभारंभ उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रमिकों को चाय, ब्रेड पकोड़ा और बिस्किट का जलपान कराया गया। साथ ही सम्मान स्वरूप पटका पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया गया।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग के निर्देशानुसार श्रमिकों को उम्दा किस्म के तौलिए वितरित किए गए, जिन्हें इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने भेंट किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस और श्रम विभाग की टीम ने मिलकर श्रमिकों को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिन श्रमिकों के दस्तावेज पूर्ण थे, उनका मौके पर श्रमिक पंजीकरण भी किया गया।
रेड क्रॉस सभापति डॉ. सुभाष गुप्ता ने बताया कि संस्था का हर सदस्य सेवा भाव से ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रहता है। रेड क्रॉस एक सेतु की भांति है, जो सरकार और अंतिम व्यक्ति के बीच सेवा का पुल बनाता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धवल गुप्ता, शुभम चतुर्वेदी, राकेश गुप्ता, वल्ली जी, मीरा गुप्ता, एम.सी. गौड़, शैंकी दिवाकर का अहम सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रमोद ठेकेदार द्वारा किया गया, जबकि संदीप कुमार सिंह व रीना के नेतृत्व में श्रम विभाग की टीम तन्मयता से कार्यरत रही।
टिप्पणियां