गोविंदा काे फिर बड़े पर्दे पर देखना चाहती हैं पत्नी सुनीता

गोविंदा काे फिर बड़े पर्दे पर देखना चाहती हैं पत्नी सुनीता

भले ही गोविंदा इन दिनों फिल्मों में कम नजर आते हों, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर उन्हें चर्चा में ले ही आती हैं। सुनीता अपने बेबाक और स्पष्ट बोलने वाले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि इसी वजह से उन्हें कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। इन दिनों सुनीता लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की कि वह गोविंदा को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने गोविंदा की तुलना मौजूदा दौर के अन्य लोकप्रिय अभिनेताओं से करते हुए अपने पति को उनसे कहीं बेहतर बताया।

एक हालिया साक्षात्कार में सुनीता आहूजा ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा गोविंदा से कहती हूं कि आप एक लीजेंड हो, 90 के दशक में आपने राज किया है। आज भी नई पीढ़ी आपके गानों पर थिरकती है। फिर आप खुद को घर तक क्यों सीमित कर रहे हो? आपकी उम्र के अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे आज भी काम कर रहे हैं, तो आप क्यों नहीं? मैं और हमारे बच्चे भी आपको फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए तरस रहे हैं।"

सुनीता ने आगे कहा, "गोविंदा जिन दोस्तों के साथ वक्त बिताते हैं, वे उनके भले के लिए कुछ नहीं कहते, बस हर बात में हां में हां मिलाते हैं। उनका इरादा भी सही नहीं लगता। मैं अक्सर गोविंदा से कहती हूं कि अच्छे और सकारात्मक लोगों के साथ उठो-बैठो। हमें दुख होता है कि इतना बड़ा कलाकार घर पर बैठा अपनी प्रतिभा को जाया कर रहा है। गोविंदा घर पर बैठकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। मैंने उन्हें कई बार सलाह दी थी कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम करें, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। मैंने उनसे कहा था कि आने वाले 4-5 साल में लोग सिर्फ ओटीटी ही देखेंगे, पर उनका जवाब था कि वह केवल बड़े पर्दे की फिल्में ही करना चाहते हैं। अब तो मैंने उनका काम संभालना भी छोड़ दिया है। 38 साल तक सबकुछ झेल लिया, लेकिन जब वह सुनते ही नहीं, तो अब क्या करूं?"

सुनीता और गोविंदा की पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब सुनीता महज 15 साल की थीं। शुरुआत में दोनों की कई आदतें और सोच मेल नहीं खाती थीं, लेकिन वक्त के साथ ये नोक-झोंक प्यार में बदल गई। एक किस्सा तो ऐसा भी है जब सुनीता ने अपने भाई के सामने ही गोविंदा का हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों ने साल 1987 में शादी रचाई, उस वक्त सुनीता की उम्र केवल 18 साल थी। आज दोनों के दो बच्चे हैं और उनका परिवार पूरी तरह से खुशहाल है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां