महिला सशक्तिकरण व महिला उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने आदि से संबंधित बैठक हुई आयोजित

महिला सशक्तिकरण व महिला उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने आदि से संबंधित बैठक हुई आयोजित

न्यूज़ संत कबीर नगर, 13 मई, 2025 (सूचना विभाग)। सदस्या राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी  व जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा महिला उत्पीड़न की घटनाओं, महिला सशक्तिकरण व कानून के प्रति महिलाओं को जागरूक करने आदि के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।

बैठक में समीक्षा के दौरान  महिला आयोग सदस्या जनक नंदनी द्वारा महिला कल्याण से संबंधित विभागों से जुड़ी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागध्यक्षों कों निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मामले में निरीक्षण करके आख्या उपलब्ध कराई जाए। कुछ प्रकरणों में जिलाधिकारी व  सदस्या द्वारा आपसी विचार-विमर्श से निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया गया। 
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा यह जानकारी दी गयी कि सर्किल के थानों पर परिवार की समस्याओं को निस्तारित किये जाने के उद्देश्य से काउन्सिलिंग कराये जाने की कार्यवाही शीघ्र ही शुरू करायी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत, ग्रामीण जल आपूर्ति, राशन, स्ट्रीट लाइट की ग्रामीणजनो की समस्याओं को निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये। स्पान्सरशिप योजना में योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र बच्चों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा की गयी अपेक्षाओं पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पेड़ से टकराया अनियंत्रित ट्रेलर, बाल-बाल बचा चालक पेड़ से टकराया अनियंत्रित ट्रेलर, बाल-बाल बचा चालक
चतरा। टंडवा थाना क्षेत्र के सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ पर स्थित करममोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर...
डीजे को लेकर दूल्हे के पिता और भाइयों की जमकर पिटायी, बैरंग लौटी बारात
बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, महिला गिरफ्तार
यथार्थ ने किया सीबीएसई हाईस्कूल में जिले में टॉप
देह व्यापार और शराब पार्टी की वजह से गयी रुखसार की जान, चार गिरफ्तार
निर्भीकता दयालुता करुणा की प्रतिमूर्ति थे पंडित सूर्य बली पांडे:-रामसेवक त्रिपाठी लोकतंत्र रक्षक सेनानी
पुरानी रंजिश में मोटर साइकिल सवार युवक को मारी गोली