डीएम द्वारा गेहूं क्रय केंद्र डीघा का किया गया औचक निरीक्षण।
संत कबीर नगर,01 मई 2025 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा गेहूं क्रय केंद्र डीघा का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए लक्ष्य के अनुरूप खरीद कराए। उन्होंने डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि गत वर्ष धान एवं गेहूं विक्रय करने वाले किसानों की सूची सभी एसडीएम एवं केंद्र प्रभारियों को उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि सभी केंद्र समय से खोले जाए, इसका आवश्यक निरीक्षण भी किया जाए एवं मोबाइल क्रय केंद्रो से अधिक से अधिक गेहूं खरीद की जाए। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद के सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के लिये पेयजल की व्यवस्था हो एवं केंद्रों पर भी साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, पीसीएफ प्रभारी अखिलेश कुमार, क्रय केंद्र प्रभारी अरुण श्रीवास्तव, ओएसडी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे
टिप्पणियां