अन्नपूर्णा मिश्रा ने जिले का बढ़ाया मान, हुईं सम्मानित

अन्नपूर्णा मिश्रा ने जिले का बढ़ाया मान, हुईं सम्मानित

प्रतापगढ़। यूपीएससी 2025 के हाल ही मे घोषित परीक्षा परिणाम में प्रतापगढ़ जनपद के जहनईपुर निवासी स्व.गुलाब चंद्र मिश्र की सुपुत्री अन्नपूर्णा मिश्रा को 994 वीं रैंक हासिल करके जनपद का नाम रोशन किया है, मेधावी के घर पहुंचकर सारस्वत सम्मान से प्रतिभा को नवाजा। 
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने अन्नपूर्णा मिश्रा जी को प्रदेश में प्रतापगढ़ के मान सम्मान तथा गौरव को बढ़ाने के साथ जिले का मस्तक ऊंचा करने के लिए सम्मानित किया। इस उपलब्धि को प्रतापगढ की मेधाशक्ति के लिए एक और स्वर्णिम क्षण कहा। वहीं अन्नपूर्णा मिश्रा को डॉ.नीरज ने साथियों के साथ माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर, लड्डू खिलाकर सम्मानित भी किया व परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए l 
वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने फोन पर वार्ता करके अन्नपूर्णा मिश्रा के उज्ज्वल एवं सफल प्रशासनिक भविष्य की भी मंगलकामना सौंपी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा तथा संस्कृति व आध्यात्म के क्षेत्र में प्रतापगढ़ का नाम सदैव समय समय पर अन्नपूर्णा मिश्रा जैसी प्रतिभाओं की मेधाशक्ति की बदौलत प्रदेश तथा देश दुनिया में रोशन होता आ रहा है। उन्होनें जिले की मौजूदा प्रतिभाओं को अन्नपूर्णा की सफलता से प्रेरणा लेते हुए कहा कि वह ज्ञान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतापगढ़ के यश और गौरव को आगे बढाने में मजबूत संकल्प हासिल करें।
इस मौके पर तिलक इंटर कालेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता काशी नारायण मिश्रा, प्रेम शंकर द्विवेदी,राहुल मिश्रा, सुरेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी,नगर प्रभारी मो.इश्तियाक,अंकुर मिश्रा, चंद्रनाथ शुक्ला,मो.वसीम,सुरेश कुमार सरोज, मकरंद शुक्ला, शुभम मिश्रा,जावेद अहमद, मो.दिलशाद, रियाज सुलतान,नूर आलम आदि रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दुधारा में ऐतिहासिक समर कैंप का आयोजन होगा-संजय द्विवेदी दुधारा में ऐतिहासिक समर कैंप का आयोजन होगा-संजय द्विवेदी
संत कबीर नगर ,सेमरियावा(संतकबीरनगर) ग्रीष्मावकाश में समर कैंप आयोजन को लेकर ए. एच.एग्री. इंटर कालेज दुधारा में बैठक आयोजित की...
माई भारत ने युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन के लिए आमंत्रित किया
सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बघौली का किया गया निरीक्षण।
डीएम ने कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मित खेल अवस्थापनाओं के जीर्णोधार कार्य का किया निरीक्षण
महिला सशक्तिकरण व महिला उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने आदि से संबंधित बैठक हुई आयोजित
बागपत में 26 विभागों को 13 लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी
बिजनौर में गुलदार ने चारा काट रहे किसान पर हमला बाेला, बेटा भिड़ गया