ट्रक-कार की टक्कर में तीन की मौत व चार घायल
मुंबई। बुलढाणा जिले के नांदुरा शहर में मंगलवार को तड़के नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में कारसवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। घायलाें काे खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की छानबीन नांदुरा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बुलढाणा में नेशनल हाईवे संख्या 6 पर मंगलवार को तड़के 4.30 बजे नांदुरा शहर के पास एक आर्टिगा कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कारसवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लाेग घायल हाे गए। कार का अगला दबने से फंसे लाेगाें काे बहुत मुश्किल से निकाला गया। हालांकि, नांदुरा से आई जीवनरक्षक टीम ने घायलों और मृतकों को कार से निकालने के लिए दो घंटे तक कड़ी मेहनत की। बचाव दल काे कार की छत का शीट मेटल वाला हिस्सा काटना पड़ा। इसके बाद मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को इलाज के लिए खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
टिप्पणियां