#हरदोई-काल बनकर दौड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, हुई मौत
100 मीटर तक बाइक सहित घिसटते रहे युवक
On
पाली, हरदोई। रूपापुर-पाली मार्ग पर मंगलवार शाम को फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हरपालपुर क्षेत्र के कनत्थू खेड़ा गांव निवासी युवक अपने एक साथी के साथ रूपापुर से पाली की ओर जा रहा था तभी चीनी मिल के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया, प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी बहुत ही तेज गति में थी, जो बाइक को घसीटते हुए करीब 100 मीटर दूर तक ले गई। घटना से आसपास मौजूद लोग सहम गए और चीख पुकार मच गई। दोनों बाइक चालकों को आनन-फानन में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर भेजा गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौजूद सवायजपुर फायर स्टेशन के प्रभारी चौहान गौतम को भी चोटें आईं हैं, अन्य फायर कर्मी बाल-बाल बचे। एक्सीडेंट में बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हादसे को लेकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 16:11:45
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद नागौर के सहायक नगर...
टिप्पणियां